दिल्ली रूट पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
सरकार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से दिल्ली के लिए परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए 30 इलेक्ट्रिक सुपर लग्जरी बसों की खरीद करने जा रही है। इसको देखते हुए एचआरटीसी ने इन बसों को बीच रास्ते में चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसके तहत हरियाणा और दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए पर्यटन और रोडवेज की जमीन चिह्नित की जा रही है। इसके लिए एक टीम का गठन भी किया गया है। यह टीम जगह-जगह जाकर जमीन तलाशने का काम कर रही है। एचआरटीसी शिमला, धर्मशाला, मनाली और रिवाल्सर समेत कई क्षेत्रों से दिल्ली के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवाती है। इन रूट पर लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सुपर लग्जरी बसें खरीद की प्रक्रिया चल रही है।
एक बार चार्जिंग करने पर यह बसें करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करती है लेकिन इन रूटों की दूसरी इससे अधिक है। इस वजह से बसों को बीच रास्ते में चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। इसको देखते हुए एचआरटीसी बसों की खरीद से पहले ही इन चार्जिंग स्टेशन को तैयार करने में जुट गया है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकार ने इलेक्टि्रक, सीएनजी और बीएस-6 बसों के प्रवेश को ही मान्य किया है। इस वजह से एचआरटीसी की दिल्ली के लिए चलने वाली 29 में से 13 वोल्वो बसें बंद हो गई थी। इसको देखते हुए सरकार अब आधुनिक सुविधाओं से लैस सुपर लग्जरी इलेक्टि्क बसों की खरीद करने जा रहा है।
एचआरटीसी के मुताबिक आधुनिक चार्जर की मदद से अब महज 40 मिनट में बस की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। इन्ही आधुनिक चार्जर को इन स्टेशनों पर स्थापित किया जाएगा। ऐसे में जब इन बसों को चार्जिंग के लिए जब रोका जाएगा तो इस दौरान सवारियां नजदीकी ढाबों और होटल में खाना खा सकेंगी। इससे सफर में बैटरी चार्जिंग के लिए अतिरिक्त समय भी नहीं लगेगा। निगम हरियाणा और दिल्ली में इन स्टेशनों को स्थापित करने के लिए जमीन लीज पर लेने की योजना बना रहा है। निगम के मुताबिक सरकार की खरीद प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही स्टेशन को भी स्थापित कर दिया जाएगा। इससे खरीद के साथ ही इन रूटों पर लोगों को आधुनिक बसों की सुविधा मिल सकेगी।
0 Comments