कार्तिक ने जीता वायस ऑफ कार्निवल का खिताब
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल में कांगड़ा की सुहानी ने शरदसुंदरी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिरमौर की अमीषा फस्ट रनरअप रहीं जबकि मनाली की अदिति नेगी सेकंड रनर अप चुनी गई।
फाइनल राउंड में चुनी टॉप पांच प्रतिभागियों को सवाल दिया गया कि आपके मायने में महिला होना क्या है। इसका जवाब सभी को दो मिनट में लिखकर देना था। लिखने के बाद सभी को अपना जवाब पढ़कर भी सुनाना था। सभी ने अपना अपना जवाब दिया। जिसके बाद टॉप 3 और शरदसुंदरी का चयन हुआ।
शरदसुंदरी एवं एनीवन को मुख्य अतिथि भुवनेश्वर गौड़ ने क्राउन पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, वॉयस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता के विजेता कार्तिक बने। जबकि दूसरे स्थान पर बालकृष्ण और तीसरे स्थान पर अंकुश रहे।प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया और विजेता के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। वॉयस का कार्निवाल के विजेता के लिए प्रतियोगिता बहुत ही रोमांचक रही।
0 Comments