कंपनी की कार्यप्रणाली पर अब उठने लगे सवाल
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह के समीप की गई टारिंग महज 15 दिनों में ही उखड़ गई है। इससे सड़क पर गड्ढे पड़ गए हैं। गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने का दावा करने वाली कंपनी की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठने लगे हैं।
गड्ढों का आकार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इससे राहगीरों और पंडोह के निवासियों में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ रोष है।टारिंग उखड़ने के बाद खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों को मुश्किलें बढ़ गई हैं। अकसर दोपहिया वाहन चालक गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। मंडी से पंडोह तक की गई टारिंग का भी यही हाल है, जहां नवोदय स्कूल और आर्मी कैंप के पास गड्ढे बनने लगे हैं। फोरलेन पर तेज गति से चलने वाली गाड़ियों के लिए अचानक गड्ढों का सामना करना और भी खतरनाक हो गया है।
सियोग पंचायत प्रधान वीना, उपप्रधान फतेह राम, और बीडीसी सदस्य खेम चंद ने कहा कि कंपनी ने टारिंग का फाइनल कार्य किया था। मगर अब गुणवत्ता सवालों के घेरे में है। पंडोह के लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि कंपनी की लगातार नाकामियों और लेटलतीफी के बावजूद एनएचएआई की तरफ से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी को बार-बार नोटिस देकर खानापूर्ति की जा रही है।मामला ध्यान में आया है। कुछ स्थानों पर टारिंग उखड़ी है। जल्द ही इसको दुरूस्त कर दिया जाएगा। फाइनल कार्य में रही कमियां में सुधार कर दिया जाएगा।
0 Comments