चार जिलों के लिए इस दिन से शुरू होंगा शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) के 1088 पदों पर भर्ती की जा रही है। हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी रेंज के जिलों( सिरमौर, सोलन, शिमला व किन्नौर) में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन 11 फरवरी से 27 मार्च तक रेंज के आईजी की अध्यक्षता में किया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय की ओर से भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षण केंद्र की सूची जारी कर दी गई है। सिरमाैर में 11202, सोलन 9275, शिमला 12795 व किन्नाैर में 1350 उम्मीदवार भर्ती में शामिल होंगे।सबसे पहले महिला उम्मीदवारों को पीएसटी/पीईटी के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद पुरुष उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को निर्धारित दिन सुबह 7.00 बजे भर्ती स्थल पर रिपोर्ट करना चाहिए। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं।
ई-एडमिट कार्ड नहीं मिलने की स्थिति में उम्मीदवारों को लोक सेवा आयोग से संपर्क करने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों के अलावा किसी और को कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संबंधित एसएसपी से आवश्यक व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है।सिरमाैर जिले में शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षण 11 से 20 फरवरी तक चंबा मैदान नाहन/चाैगान में होंगे। सोलन जिले के लिए 25 फरवरी से 6 मार्च तक पुलिस लाइन सोलन, शिमला के लिए 11 से 22 मार्च पुलिस लाइन भराड़ी और किन्नाैर जिले के लिए 27 से 28 मार्च तक मिनी स्टेडियम कल्पा में शारीरिक परीक्षण होगा।
0 Comments