कांगड़ा जिले के नूरपुर ब्लॉक में रेबीज से मौ@त
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
नूरपुर विकास खंड में एक व्यक्ति की रेबीज से मौत हुई है। इसके बाद नूरपुर प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आवारा और पालतू कुत्तों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने का अभियान शुरू कर दिया है।
इसके तहत वीरवार को पशु पालन विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में आवारा कुत्तों को इंजेक्शन लगाने के साथ पालतू कुत्तों को एंटी रेबीज का टीका लगाने के लिए मालिकों से आह्वान किया है।नूरपुर विकास खंड की एक ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्ट करने पर रिपोर्ट रेबीज पॉजिटिव पाई गई। व्यक्ति की मृत्यु रेबीज से होने की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और पशु पालन विभाग अलर्ट हो गए हैं।
रेबीज पर नियंत्रण करने के लिए प्रशासन के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने नागनी, भडवार और खज्जियां में पालतू और लावारिस कुत्तों को रेबीज के टीके लगाए। इस बारे में वरिष्ठ पशुपालन अधिकारी नूरपुर डॉ. विकास चौधरी ने बताया कि एसडीएम नूरपुर के निर्देश पर एंटी रेबीज के टीके लगाने का अभियान शुरू किया गया है। इसमें नागनी, भड़वार और खज्जियां में कुत्तों को एंटी रेबीज के टीके लगाए गए।उपमंडल नूरपुर की भड़वार पंचायत में रेबीज का मामला सामने आया है। इस पर पंचायत भड़वार और आसपास की पंचायतों में कुत्तों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के निर्देश दिए हैं। जिन्होंने घरों में कुत्ते पाले हैं, वे भी उनका एंटी रेबीज टीकाकरण सुनिश्चित करें।
0 Comments