Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना में पीएनबी बैंक की ब्रांच में देर रात चोरी का प्रयास

                                        देर रात हुई वारदात, ब्रांच प्रमुख की शिकायत पर केस दर्ज

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय के साथ लगती रक्कड़ काॅलोनी में स्थित पीएनबी बैंक की ब्रांच में देर रात चोरी का प्रयास किया गया। शातिरों ने एटीएम और ब्रांच के शटर के ताले तोड़े और अंदर घुसे। इस दौरान एटीएम को क्षतिग्रस्त किया गया और ब्रांच में भी डीवीआर के तार काट डाले। 

अभी नकदी चोरी होने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने बैंक ब्रांच प्रमुख की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पीएनबी बैंक ब्रांच रक्कड़ कॉलोनी के प्रमुख अंशुल जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर रात करीब एक बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया जा रहा है। वह अपने एक सहकर्मी के साथ तुरंत बैंक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि लुटेरों ने बैंक ब्रांच और एटीएम के शटर के ताले तोड़ दिए हैं। 


ब्रांच के शटर के सेंट्रल लॉक को भी आरोपियों ने तोड़ा। वहीं, एटीएम और बाहर लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने ब्रांच के अंदर घुसकर कैमरा डीवीआर के तार को क्षतिग्रस्त किया। बैंक ब्रांच प्रमुख ने बताया कि एटीएम से कैश चोरी होने का अभी पता नहीं चल पाया। आरोपियों ने एटीएम बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और उसे खोल पाना फिलहाल संभव नहीं। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों से जुड़े कुछ सबूत हाथ लगे हैं। जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।





Post a Comment

0 Comments

दधोल चौक पर एचआरटीसी की बस और कार की हुई टक्क@र