नम आंखों से जम्मू की धड़कन सिमरन को दी अंतिम विदाई
जम्मू,ब्यूरो रिपोर्ट
जम्मू की धड़कन के नाम से जानी जाने वाली जम्मू के प्रीतनगर निवासी आरजे सिमरन का शास्त्री नगर स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार हुआ।
बुधवार को गुरुग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार वाले गुरुग्राम के लिए रवाना हुए। वीरवार को पुलिस जांच के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया गया। देर रात को परिवार वाले पार्थिव शरीर लेकर जम्मू पहुंचे।इस दौरान श्मशान घाट में मौजूद सिमरन के परिवार वाले, रिश्तेदार, मित्र व जानने वाले सभी की आंखें नम थीं।
संस्कार में पहुंचे सिमरन के दोस्तों का कहना है की सिमरन की याद आ रही है। सूचना मिलने के बाद भी यकीन ही नहीं हो पा रहा है की हमारी दोस्त सिमरन नहीं रही। इंस्टाग्राम पर उसकी रीलस तो उदास व्यक्ति को भी हंसा देती थी। अंतिम दर्शन के लिए श्मशानघाट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
0 Comments