अब दो जनवरी से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलेगा
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते शिमला विंटर कार्निवल छह दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहली जनवरी तक राजधानी में अब किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
विंटर कार्निवल के लिए शिमला पहुंचे विभिन्न जिलों के कलाकारों को भी वापस भेज दिया गया है।हालांकि, दो जनवरी के बाद विंटर कार्निवल फिर से शुरू हो जाएगा। यह अब आठ जनवरी तक चलेगा। पहले तैयार किए गए शेड्यूल के अनुसार दो जनवरी तक विंटर कार्निवल का आयोजन होना था, लेकिन अब अचानक कार्यक्रम रद्द होने के बाद विंटर कार्निवल को आठ जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। नगर निगम प्रशासन के अनुसार राष्ट्रीय शोक के चलते शुक्रवार से लेकर पहली जनवरी तक होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
इस बारे में सभी प्रतिभागियों को भी सूचित कर दिया गया है।नगर निगम अब विंटर कार्निवल के लिए नया शेड्यूल तैयार कर रहा है। दो जनवरी के कार्यक्रम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार ही इस दिन प्रस्तुतियां होंगी। स्टार नाइट में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ही शिरकत करेंगे। इसके अलावा अभी छह दिन रद्द किए गए कार्यक्रम तीन से आठ जनवरी तक करवाए जाएंगे। जल्द ही इसका पूरा शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।राष्ट्रीय शोक के चलते ऐतिहासिक रिज मैदान पर लगे तिरंगे झंडे को भी शुक्रवार को आधा झुकाया गया।
इसके अलावा विंटर कार्निवल के लिए सजे मंच को भी फिलहाल ढक दिया गया है। कार्निवल के जश्न के लिए रिज पर लगाए बड़े गुब्बारे को भी नगर निगम ने हटा दिया है।विंटर कार्निवल के लिए रिज मैदान, मालरोड, रानी झांसी में सजे कारोबारियों, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल फिलहाल पहले की तरह ही सजेंगे। इन्हें बंद नहीं किया गया है। नगर निगम के अनुसार इन्हें बंद नहीं किया जाएगा। शिमला आने वाले सैलानी इनमें खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि, इन्हें दो जनवरी के बाद अब आठ जनवरी तक सजाने की मंजूरी देनी है या नहीं, इस पर आने वाले दिनों में फैसला लिया जाएगा।
0 Comments