Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुहाणा सड़क के नजदीक फेंसिंग तार में फंसकर घायल हुए मादा तेंदुए को वन विभाग ने किया रेस्क्यू

                                                 बुहाणा के समीप मादा तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

क्षेत्र की रामगढ़ धार रेंज के तहत पड़ती धनेत बीट के तहत बुहाणा सड़क के नजदीक फेंसिंग तार में फंसकर घायल हुए मादा तेंदुए को वन विभाग ने रेस्क्यू किया। 

रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस मामले की सूचना पाकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस अवसर पर रामगढ़ धार रेंज अधिकारी राहुल ठाकुर, बीओ विकास कौशल, ध्यूसंर बीट फोरेस्ट गार्ड ब्रजेश राणा, चौकीमन्यार बीट फोरेस्ट गार्ड तरसेम लाल, अमरोह बीट फोरेस्ट गार्ड कमलजीत सिंह, फोरेस्ट गार्ड रोहित ऊना सहित अन्य टीम सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर आस-पास के क्षेत्र को सुरक्षित किया।

 डॉ. अमित शर्मा की अध्यक्षता में मादा तेंदुए को टीम के सदस्यों के सहयोग से बौल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जिला ऊना डीएफओ सुशील राणा ने बताया कि वन विभाग की टीम के सदस्यों ने रेस्क्यू कर तेंदुए को बौल अस्पताल में उपचार के लिए सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। जहां पर मादा तेंदुआ पुरी तरह से सुरक्षित है।






Post a Comment

0 Comments

सरिया देने पर निर्माता कंपनी को 1.20 लाख रुपये हर्जाना देने के आदेश