आखिर क्यों शिक्षा बोर्ड ने हटाए प्रश्न
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में बोर्ड की तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जा रहे हैं।
आठवीं कक्षा की 10 दिसंबर को हुई हिंदी विषय की परीक्षा में 12 अंकों के प्रश्न पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से बाहर से पूछे गए थे।उधर, गुरुवार को आयोजित हुई 8वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा में भी 20 नंबर के अंक ऐसे पाठ्यक्रमों से पूछे गए हैं, जिन्हें शिक्षा बोर्ड ने हटा दिया था। 8वीं कक्षा की लगातार हुई 2 परीक्षाओं में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए हैं।
बताया जा रहा है कि शीतकालीन स्कूलों की आठवीं कक्षा की हुई गणित विषय की परीक्षा के दौरान अध्याय-10 से चार, एक से दो, चार से तीन, आठ और अध्याय-16 से तीन-तीन अंक पूछे गए हैं, जबकि अध्याय-15 से पांच अंक के प्रश्न हटाए गए पाठ्यक्रमों से पूछे गए हैं।इस पर राजकीय अध्यापक संघ ने भी आपत्ति जताई है। इस संदर्भ में बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है। इस बारे में जांच की जाएगी और पाठ्यक्रम क्रम से बाहर से आए प्रश्नों के बदले ग्रेस मार्क्स देने का प्रावधान किया जाएगा, ताकि संबंधित विद्यार्थियों के साथ अन्याय न हो।
0 Comments