Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर हुआ दर्द@नाक हाद@सा

                                      आईटीआई में छुट्टी घो@षित होने के बाद घर लौट रहा था विशाल

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना सदर के तहत झलेड़ा में शुक्रवार को चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आईटीआई इंस्ट्रक्टर विशाल शर्मा की मृत्यु हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब स्कूटी सवार विशाल आईटीआई से घर लौट रहा था। 

रास्ते में झलेड़ा चौक को पार कर वह 20 मीटर ही आगे बढ़ा था कि एक टिपर चालक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विशाल स्कूटी से नियंत्रण खो बैठा और टिपर के टायर के नीचे उसका सिर आ गया। हेलमेट लगा होने के बावजूद भारी भरकम वाहन टिपर के नीचे आने से उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विशाल शर्मा (41) पुत्र सतीश कुमार निवासी बडसाला तहसील और जिला ऊना गगरेट शिफ्ट की गई एसओए आईटीआई में इंस्ट्रक्टर पद पर सेवाएं दे रहा था। वह बडसाला से झलेड़ा तक प्रतिदिन अपनी स्कूटी पर आता था। 


उसके आगे वह अपने अन्य सहकर्मियों के साथ गाड़ी में सवार होकर करीब 30 किलोमीटर दूर गगरेट स्थित एसओए आईटीआई पहुंचता। शुक्रवार को भी वह सुबह के समय झलेड़ा तक स्कूटी पर गया और आगे गाड़ी में। लेकिन, गगरेट पहुंचने पर पता चला कि प्रदेश सरकार ने सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है। इसलिए लौटना पड़ा। बताया जा रहा कि सुबह 11:15 बजे के आसपास विशाल वापस झलेड़ा पहुंचा और गाड़ी से उतरकर वहां खड़ी अपनी स्कूटी पर सवार हुआ। अभी वह 15 से 20 मीटर ही आगे गया था कि एक टिपर से टकरा गया। टक्कर से स्कूटी सवार विशाल टिपर के नीचे गिर गया और टायर उसके सिर से गुजर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टिपर चालक मौके से फरार हो गया। आरोपी टिपर चालक की पहचान हरभजन सिंह निवासी अठवां तहसील अंब जिला ऊना के तौर पर हुई है। पुलिस ने टिपर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 


बताया जा रहा कि स्कूटी चालक अपनी साइड पर चल रहा था। लेकिन, पीछे से टिपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे यह दर्दनाक हादसा पेश आया। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। आरोपी टिपर चालक मौके से फरार बताया जा रहा। पुलिस कार्रवाई कर रही है।चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर हुए इस हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। सड़क की एक लेन करीब आधा घंटा बंद रही। इससे करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। हालांकि, पुलिस के दो कर्मी हादसे के कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गए। लेकिन, हादसे से जुड़ी कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही शव को सड़क से हटाया गया। इसके बाद यातायात दोबारा सुचारु हो पाया।



Post a Comment

0 Comments

ताजा बर्फबारी के बाद एकाएक हिमाचल में सैलानियों की संख्या में इजाफा