Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रथम से आठवीं तक के दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

                                 खेल कूद प्रतियोगिता समग्र शिक्षा के अन्तर्गत करवाई गयी 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

शिक्षा खण्ड राजा का तालाब के कक्षा प्रथम से आठवीं तक के दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला राजा का तालाब में करवाई गई। 

100 मीटर चाल में प्रिंस प्रथम स्थान पर प्राथमिक पाठशाला चरोड़, सांची द्वितीय स्थान पर प्राथमिक पाठशाला महतोली, 100 मीटर दौड़ में रिधिमा राजकीय वरिष्ठ पाठशाला बनोली प्रथम स्थान पर , जानवी राजकीय उच्च पाठशाला रोड़ द्वितीय स्थान पर, पेंटिंग कम्पिटीशन में रिधिमा राजकीय वरिष्ठ पाठशाला बनोली प्रथम स्थान पर, आरूष प्राथमिक पाठशाला रप्पड़ द्वितीय स्थान पर, गेंद फेंकने में अनन्या राजकीय उच्च पाठशाला रप्पड़ प्रथम स्थान पर, कुर्सी दौड़ में अनिक्शा मिडल पाठशाला ढसोली प्रथम स्थान पर और डांस प्रतियोगिता जैसी खेल कूद प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें दिव्यांग बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता ने भी भाग लिया !

इस प्रतियोगिता में बच्चों और अभिभावकों को रिफरैशमेंट के साथ साथ दोपहर का खाना और आने जाने का किराया भी दिया गया इस अवसर पर खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजा का तालाब मन्जु लता ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस हर वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के प्रति समाज और उनके माता-पिता को जागरूक करना है कि हर एक व्यक्ति चाहे वह शारीरिक रूप से सक्षम हो या नहीं समाज का अभिन्न अंग है। इस अवसर पर केन्द्र मुख्य शिक्षिका उर्मिला देवी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बलदेव सिहं, शिक्षक प्रवीण शर्मा, सीमा देवी, रजनीश कुमार, सुरिंदर कुमार, छुन्कू राम ,रमन कुमार, अकाउंटैंट नितिन चौहान, प्रमोद सिंह,डैटा ऑप्रेटर निशा देवी, सेवादार आशा देवी, विनय चौधरी, दिनेश कुमार, नरेश सिंह और रवि चौधरी शामिल हुए।  






Post a Comment

0 Comments

 शिमला में खड्ड में जा गिरी का@र