Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रैस्ट हाऊस फतेहपुर में राजपूत सभा की बैठक हुई सम्पन्न

                         सभा की सदस्यता बढाने के लिए जल्द ही गांवस्तर पर होगी बैठके 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक रविवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रधान जगदेव पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिसमे हिमकोफैड डायरेक्टर रघुबीर पठानिया विशेष उपस्थित रहे।बैठक बारे दोपहर बाद 2 बजे बिस्तार से जानकारी देते हुए सभा प्रधान जगदेव पठानिया ने कहा बैठक दौरान सभा की सदस्यता बढाने के लिए जल्द ही गांवस्तर पर बैठके करने का निर्णय लिया गया।


तो वहीं आने बाली 18 दिसम्बर को सभा का स्थापना दिबस मनाने की चर्चा की जानी थी लेकिन बीते दिनों सभा के एक सदस्य रविन्द्र बिंदी व सभा के ही दूसरे सदस्य प्रीतम ठाकुर के पुत्र का आकस्मित निधन हो जाने कारण स्थापना दिबस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।वहीं दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए श्रदांजली दी गई।




Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी