Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिल्सक्वीन शिमला में सैलानियों की आवाजाही जारी

                                           राजधानी शिमला पहुंचे हजारों सैलानी, लग रहा लंबा जाम

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

बर्फबारी के दीदार के लिए हिल्सक्वीन शिमला में सैलानियों की आवाजाही जारी है। राजधानी के होटलों में न्यू ईयर तक 70 फीसदी एडवांस बुकिंग हो गई है। 

एडवांस में ही करीब सभी छोटे-बड़े होटलों में 80 से 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। शिमला शहर के अलावा आसपास के होटलों में भी एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है। ज्यादातर होटल अभी से फुल हो गए हैं। रविवार को भी हजारों सैलानी शिमला पहुंचे हैं। शहर में हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के हॉलीडे होम, विली पार्क और पीटरहॉफ होटल में 31 दिसंबर के लिए 80 से 90 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं।


रविवार सुबह से ही शहर में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात के सैलानियों की आवाजाही जारी रही। देर रात तक सैलानियों के आने का सिलसिला चलता रहा। शोघी से लेकर शिमला तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। तारादेवी, कच्चीघाटी, बैरियर, एमएलए क्रॉसिंग, विक्ट्री टनल, बस स्टैंड, लिफ्ट होते हुए बेम्लोई, टिंबर हाउस तक जाम लगा रहा। कुफरी से हसन वैली, ढली, संजौली, नवबहार, छोटा शिमला से टॉलैंड तक भी जाम की स्थिति बनी रही। शहर में सभी पार्किंग 90 फीसदी तक फुल चल रही हैं। 


जाम के कारण लोग वाहनों में फंसे रहे।उधर, सुबह के समय हल्की धूप के साथ तेज ठंडी हवाओं के बीच सैलनियों ने रिज और मालरोड पर खूब मस्ती की। कई सैैलानी बर्फ देखने के लिए कुफरी और नारकंडा के लिए भी रवाना हुए। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि क्रिसमस के बाद हुई बर्फबारी के चलते भारी संख्या में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। आगामी 31 दिसंबर तक शहर के 70 फीसदी होटल एडवांस बुक हो चुके हैं। उम्मीद है कि पिछले तीन साल के मुकाबले इस बार होटलों की ऑक्यूपेंसी 100 फीसदी तक पहुंचेगी। उधर, शहर में सैलानियों की लगातार आवाजाही से होटल कारोबारियों और दुकानदारों को काफी फायदा हो रहा है। दुकानदारों ने भी सेल बढ़ाने के लिए डिस्काउंट के ऑफर दे रखे हैं।



Post a Comment

0 Comments

भय भुंजनी गढ माता मन्दिर के साथ लगते महाराजा संसार चन्द के किले का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम ने किया  संयुक्त निरिक्षण