Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल

                                                  दूरदराज के इलाकों के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश में 93 मेडिकल ऑफिसर के तबादला आदेश जारी किए हैं। कोर्ट के आदेशों के  बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है।

मेडिकल ऑफिसर के तबादलों के साथ ही उनकी नई पोस्टिंग भी कर दी गई है। विभाग ने जल्द से जल्द इन्हें नई नियुक्ति पर ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है।दरअसल हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में इस संबंध में हिमाचल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरों की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए थे। 


मेडिकल अफसर की तनाती उन स्वास्थ्य संस्थानों में की गई है जहां डॉक्टर नहीं थे या जहां डॉक्टरों की कमी चल रही थी।तबादला आदेश जारी होने के बाद दूरदराज के क्षेत्र में चल रही डॉक्टरों की कमी दूर हो सकती है। तबादला सूची जारी होते ही डॉक्टर अपनी अडजस्टमेंट करने में जुट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि जहां पर पोस्टिंग की गई है, डॉक्टर को वहीं ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी।





Post a Comment

0 Comments

 नगरोटा बगवाँ विधानसभा क्षेत्र के दो मंडलों के अध्यक्षों की सर्वसहमति से हुई नियुक्ति