Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शनि सेवा सदन पालमपुर के प्रस्तावित वृद्ध आश्रम को ऑस्ट्रेलिया से संजय सूद ने भिजवाइ दान राशि

  शनि सेवा सदन पालमपुर द्वारा प्रस्तावित वृद्ध आश्रम के लिए लोगों ने दिल खोलकर दान देना किया शुरू

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

शनि सेवा सदन पालमपुर द्वारा प्रस्तावित वृद्ध आश्रम के लिए लोगों ने दिल खोलकर दान देना शुरू कर दिया है।कुछ दानी सज्जनों ने काफी धनराशि शनि सेवा सदन को भेजी है न केवल पालमपुर से बल्कि विदेश से भी शनि सेवा सदन के इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए सहायता आनी शुरू हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया से संजय सूद जी ने शनि सेवा सदन के वृद्ध आश्रम के लिए अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से ₹11000 इस वृद्ध आश्रम के निर्माण के लिए भिजवाए हैं तथा आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी इस तरह की सहायता यदा कदा करते रहेंगे।शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया ने संजय सूद का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है तथा उम्मीद जाहिर की है कि वह जब भी भारत आए तो हमें अपना आशीर्वाद अवश्य दें।आपको बता दें कि संजय सूद सोलन के रहने वाले हैं तथा ऑस्ट्रेलिया में पुलिस में ऑफिसर की नौकरी करके अब वहां पर स्थाई रूप से सेटल हो गए हैं।


वह भारतीय सामाजिक संस्थाओं को दिल खोलकर दान करते हैं अभी हाल ही में उन्होंने पंजाब की एक संस्था को लाखों रुपए भिजवाए जो लावारिस शवों का दाहन का कार्य कर रही है। इसी तरह से उन्होंने एक अन्य संस्था को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जो कि पंजाब में नेहरों में डूबे हुए व्यक्तियों को निकाल कर उनका पहचान करवा के उनके परिवारों को सौंप देते हैं या उनका अंतिम संस्कार कर देते हैं। संजय सूद सूद सभा पालमपुर के भी वह मेंबर हैं तथा वहां पर भी काफी आर्थिक सहायता करते रहते हैं।




Post a Comment

0 Comments

पंचायत-निकाय चुनाव की मत पेटियों में लगेंगे क्यूआर कोड