Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पिंगला में पिता और दो बेटों पर मार@पीट के आरोप में केस दर्ज

                                                  गाड़ी में सवार लोगों पुलिस में मामला दर्ज करवाया

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

सरकाघाट के पिंगला में पिता और उसके दो बेटों पर मारपीट का आरोप लगा है। गाड़ी में सवार लोगों पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। 

जोगिंद्रनगर के डाकघर झमेड़ के गांव पावो के विजय कुमार ने सरकाघाट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि आठ दिसंबर को वह गाड़ी लेकर खाहन में रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था। शादी समारोह से वापस आ रहा था तो गाड़ी में अन्य लोग धर्मपुर के गांव कमलवाहन के रूप लाल, मंडल गांव के मनोहर लाल, धर्मपुर के राजमल और बारल गांव के भगवान दास भी बैठ गए।


जब वह पिंगला से आधा किलोमीटर पीछे पहुंचे तो सामने की तरफ से एक टिपर आया। टिपर को पास देने के लिए दादा ससुर रूप लाल बाहर निकले।पास देने के बाद जैसे ही गाड़ी को आगे बढाया तो देखा कि एक व्यक्ति सड़क पर दादा ससुर रूप लाल से बहस कर रहा है। उक्त व्यक्ति ने कहा कि यह सड़क मेरी जमीन से होकर जाती है। उसने पत्थर उठाया और गाड़ी के शीशे पर मार दिया।


इसके बाद दो व्यक्ति हाथ में दराट और डंडा लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में राजमल और मनोहर लाल जख्मी हो गए। विजय ने पुलिस को बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी वली राम पुत्र सुख राम गांव वैरा डाकघर पिंगला और उनके बेटे सुरज एवं सन्नी हैं। डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।



Post a Comment

0 Comments

95 किस्मों की जड़ी-बूटियां विलुप्त होने के कगार पर