Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेवेन्यू बढ़ाने की कवायद में जुटा एचटीपीडीसी

                                                 पहले फेज में 3 बड़े होटलों का होगा रेनोवेशन

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

 हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने शिमला में निगम की मैनेजर और DDO के साथ बैठक की इस बैठक में पर्यटन विकास निगम के रेवेन्यू बढ़ाने और होटल को बेहतर बनाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई ! 

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में पहली बार पर्यटन विकास निगम ने साल 2022-23 में 100 करोड़ के टर्नओवर का आंकड़ा पार किया. रेवेन्यू बढ़ाने की दृष्टि से निगम के होटल को रिनोवेट किया जाएगा इस कड़ी में तुरंत प्रभाव से एचपीटीडीसी के तीन होटल ट्रिपल एच, पीटर हॉफ और होटल हमीर को रिनोवेट किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक सुधीर शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि सुधीर शर्मा झूठ फैला रहे हैं और उन पर मानहानि का दवा करने को लेकर कानूनी राय लेने के बाद विचार करेंगे। 

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल में बेहतर सुविधा देने और रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर निगम के मैनेजर और DDO के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि साल 2022-23 में निगम ने पहली बार 100 करोड़ के टर्नओवर का आंकड़ा पार किया. उन्होंने कहा कि साल 2022-23 में निगम ने 109 करोड़ और साल 2023 24 में निगम ने 105 करोड़ का टर्नओवर किया है. उन्होंने कहा कि निगम का विचार था कि पर्यटन विकास निगम के काम से कम तीन बड़े होटलों को फाइव स्टार फैसिलिटी के साथ तैयार किया जाए लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश है कि जल्द से जल्द निगम का रेवेन्यू बढ़ाया जाए ऐसे में तुरंत प्रभाव से निगम होटल होलीडे होम पीटर हाफ और होटल हमीर को रिनोवेट करेगा. उन्होंने कहा कि निगम के होटल को तीन श्रेणियां में बांटा गया है इसमें ए श्रेणी के होटल अधिक मुनाफा कमाने वाले भी श्रेणी में सामान्य मुनाफा और सी श्रेणी में सबसे कम मुनाफा कमाने वाले होटल को रखा गया है !


बाली ने कहा कि इसी आधार पर निगम के होटल को रिनोवेट किया जाएगा. पैटर्न विकास निगम का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द निगम के रेवेन्यू को बढ़ाया जाए। वहीं भाजपा के विधायक सुधीर शर्मा द्वारा हिमाचल भवन और पर्यटन निगम के होटल को लेकर उठाए सवाल पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आर एस बाली ने पलटवार किया है और पर्यटन निगम द्वारा किसी भी तरह का बिल बिजली बोर्ड को न देने की बात कही है उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा द्वारा बीते दिनों यह कहा गया कि पर्यटन निगम को डेढ़ सौ करोड़ के बिल भी रिपोर्ट को देने हैं जबकि बिजली बोर्ड को कोई भी ऐसा बिल पर्यटन निगम द्वारा नहीं दिया जा रहा है अगर यदि ऐसा है तो सुधीर शर्मा एफिडेविट पर लिखकर दे अन्यथा कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी इसके लिए लीगल टीम की राय  ली जा रही है। 




Post a Comment

0 Comments

 शिमला में खड्ड में जा गिरी का@र