पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के कहा कि घटना चार दिसम्बर को नैरोबी में घटित हुई
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि पालमपुर ( आईमा ) के युवा श्री राजीव शर्मा की सीधे मोदी सरकार से संवाद के कारण विदेश में फंसे तीन सौ से अधिक भारतीयों को किस तरह समय पर मदद मिली व इन्हें अपने गंतव्य पर भी पहुँचाया।
राजीव शर्मा की इस तरह के मन की उपस्थिति ( प्रजैंस आफ माईण्ड ) की जोरदार शब्दो में प्रशंसा करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के कहा कि घटना चार दिसम्बर को नैरोबी में घटित हुई। राजीव शर्मा अपने पिता जी की तबीयत अचानक खराब होने के कारण कीनिया से भारत के लिए एयर इंडिया की फ्लाईट आ रहे थे , मगर नैरोबी में विमान में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को अचानक नैरोबी में उतार दिया गया। तीन दिनों तक ये सभी विमान यात्री परेशान रहे।
राजीव शर्मा ने वहाँ यह स्थिति देखकर तत्काल अपने प्रदेश के सांसद एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप से संपर्क कर उन्हें सारी जानकारी दी। सुरेश कश्यप जी ने भी त्वरित कार्यवाही अमल में लाते हुए नागरिक एवं उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू जी के ध्यानार्थ इस विषय को लाया । यह विस्तृत जानकारी देते हुए राजीव शर्मा ने अपने क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार को बताया कि श्री राम मोहन नायडू जी ने वीडियो कॉल से सभी यात्रियों से फ़ोन पर बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि चिन्ता न करें केंद्र सरकार की तरफ से उनकी हर मदद की जाएगी।
इस तरह मोदी सरकार के मन्त्री महोदय के एक्शन टेकन से नैरोबी में फंसे यात्रियों को अलग अलग ग्रुपों में गन्तव्त स्थलों पर पहुंचाया गया । राजीव शर्मा ने पूर्व विधायक को बताया कि इस तरह विमान में क़रीब तीन सौ यात्री थे। जिन्हें तीन दिनों तक फाइव स्टार होटल में ठहराने का खर्चा ही करोड़ों में था। जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने ही वहन किया। इस तरह राजीव शर्मा द्वारा वर्णित तथ्यों के आधार पर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष अकसर नकारात्मक चर्चा करता है मगर ऐसे सराहनीय कार्यों की भी सदन में रचनात्मक चर्चा होना चाहिए ।
0 Comments