Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आय दिन क्यों रास्ते में हांफ रही है एचआरटीसी बसें,क्या है कारण ?

                                                 तकीपुर में रात को परेशान यात्री हुए यात्री

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें आए दिन बीच रास्ते में हांफ रही हैं। सोमवार को भी धर्मशाला से शिमला करीब 230 किलोमीटर दूरी के रूट पर निकली धर्मशाला एचआरटीसी डिपो की वोल्वो बस 27 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ही हांफ गई।

रात को लंबे रूट पर चली बस कुछ ही किलोमीटर दूर जाकर खड़ी हो जाने से बस में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम प्रबंधन की ओर से दूसरी बस का इंतजाम करने के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए भेजा जा सका।जानकारी के अनुसार धर्मशाला-शिमला रूट पर एचआरटीसी धर्मशाला डिपो की वोल्वो बस रात 9.30 पर चलती है। सोमवार को भी निर्धारित रूट पर वोल्वो बस भेजी गई, लेकिन यह बस कांगड़ा से आगे तकीपुर में रुक गई। रात को बस खराब होने के चलते इसमें सवार यात्रियों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 


रात को करीब साढ़े 10 बजे खराब होने के चलते दूसरी बस की व्यवस्था भी काफी समय के बाद हो पाई। बताया जा रहा है कि इस रूट पर निगम की ओर से पालमपुर से दूसरी वोल्वो बस की व्यवस्था की गई। इससे रात करीब दो बजे बस तकीपुर पहुंची और यात्रियों को उससे शिमला भेजा गया।उधर, आरएम एचआरटीसी धर्मशाला साहिल कपूर ने बताया कि सोमवार रात को धर्मशाला से शिमला रूट पर निकली वोल्वो बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। इस दौरान निगम की ओर से जल्द ही अन्य बस की व्यवस्था कर यात्रियों को सुविधा प्रदान की गई।





Post a Comment

0 Comments

95 किस्मों की जड़ी-बूटियां विलुप्त होने के कगार पर