भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) जिला काँगड़ा ने किया गहरा शौक व्यक्त
पालमपुर,रिपोर्ट नवीन शर्मा
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) जिला काँगड़ा ने सी.पी.आई. के सुप्रसिद्द , बरिष्ठ नेता कामरेड हिमाल चंद गुलेरिया के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सम्वेदना प्रकट की है।
प्रैस के नाम जारी नोट मे मार्क्सवादी पार्टी के जिला सचिव अशोक कटोच ने बताया कि वामपंथी आन्दोलन के पुरोधा कामरेड हिमाल चंद गुलेरिया युवावस्था से कम्युनिस्ट आन्दोलन से जुड गये थे और आजीवन, दबे कुचले व समाज के वंचित तबकों के हक मे आवाज उठाते रहे। जिला कांगड़ा मे भूमिहीनो व मुजारों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिये चले मुजारा आन्दोलन मे उन्होने अग्रणी भुमिका निभाई और सरकार व भूस्वामियों के दमन का साहस पूर्वक सामना किया।
उन्होने ने कहा कि कामरेड गुलेरिया के निधन से वामपंथी आन्दोलन को जो अपूरणीय क्षति पहुंची है उसकी भरपाई होना मुश्किल है।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्स वादी) कामरेड गुलेरिया के प्रति भावभीनी श्रद्दांजलि अर्पित करते हुए ,उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करती है और प्रण लेती है कि शोषणमुक्त समाज के निर्माण के लिये दिवंगत कामरेड गुलेरिया द्वारा शुरु किये संघर्ष को जारी रखेगी।
0 Comments