Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल

                                                      आशीष होंगे एएसपी सेकंड आईआरबी सकोह

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

स्वास्थ्य महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल के बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार ने 17 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। एएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला आशीष शर्मा को एएसपी सेकंड आईआरबी सकोह जिला कांगड़ा, एएसपी टीटीआर नरवीर सिंह राठौर को एएसपी (लीव रिजर्व) एसआईयू स्टेट विजिलेंस शिमला में तैनाती दी है। 

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।तबादला आदेशों के मुताबिक एएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर रेणु कुमारी को एएसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय, डीएसपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस स्टडी डरोह, प्रताप सिंह को डीएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर, डीएसपी फोर्थ आईआरबी जंगलबेरी मनोहर लाल को एसडीपीओ बैजनाथ, डीएसपी पांचवीं आईआरबी लालमन को एसडीपीओ बड़सर, डीएसपी स्टेट कम्यूनिकेशन कमल किशोर को डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला, एसडीपीओ बैजनाथ अनिल कुमार को डीएसपी पीटीसी डरोह, डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला विपिन कुमार को डीएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला।


डीएसपी क्राइम सीआईडी विक्रम चौहान को डीएसपी सिटी शिमला, डीएसपी छठी आईआरबी प्रणव चौहान को एसडीपीओ रोहड़ू, एसडीपीओ भावानगर को एसडीपीओ डाडासीबा, डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर सुनील दत्त को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी, डीएसपी फर्स्ट आईआरबी अमित को डीएसपी छठी आईआरबी, डीएसपी छठी आईआरबी विक्रम सिंह को डीएसपी पांचवीं आईआरबी, डीएसपी सिटी शिमला मानवेंद्र ठाकुर को एसडीपीओ पांवटा साहिब और डीएसपी पीटीसी डरोह हरीश कुमार को डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर लगाया है। मुख्य सचिव की तरफ से मंगलवार को इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी की गई है।प्रदेश सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। इनमें एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह, एसडीपीओ रोहड़ू रविंद्र कुमार और सचिन हीरेमठ शामिल हैं। इन अधिकारियों के नियुक्ति आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।







Post a Comment

0 Comments

डाकघरों के खाते भी बैंक की तर्ज पर क्यूआर कोड से जुड़ेंगे