अमृतसर से श्रद्धालुओं को लेकर आई हुई थी बस
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी मंदिर के समीप वीरवार सुबह करीब नौ बजे एक बस खाई में जा गिरी। हादसे में बस के चालक प्रदीप सिंह ने कूदकर जान बचाई।
इस दौरान उसे मामूली चोटें भी आईं। गनीमत रही कि हादसे से ठीक पहले बस में सवार यात्री उतर गए थे।जानकारी के मुताबिक अमृतसर के श्रद्धालु बस में सवार होकर रविवार सवेरे माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे। बस के चालक प्रदीप सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को माता चिंतपूर्णी के मंदिर द्वार पर उतारा और बस को वापस ले जाकर सुरक्षित जगह पार्क करने चल पड़ा।
इसी बीच तलवाड़ा बाईपास के पास बस को मोड़ते समय अचानक एक गाड़ी सामने आ जाने के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते बस रिवर्स होकर सड़क के बिल्कुल साथ करीब 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी।बस चालक प्रदीप सिंह में बताया कि बस खाली थी। तीखे मोड़ पर अचानक ब्रेक लगाया, उसके बाद प्रेशर न बनने के कारण बस पीछे जाने लगी और खाई में जा गिरी। प्रदीप सिंह ने बताया कि वंश ट्रांसपोर्ट कंपनी की तीन बसें रविवार को चिंतपूर्णी मंदिर अमृतसर से श्रद्धालुओं को लेकर आई थीं।
एक बस ने तलवाड़ा बाईपास पर सवारियों को उतारा और बस में बैठे श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए चले गए। इसके बाद चालक बस को लगाने के लिए तलवाड़ा बाईपास ले गया। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस चालक से घटना की जानकारी ली। यातायात प्रभारी दीपक राणा ने बताया कि रविवार को बस हादसा हुआ है। हादसे के दौरान बस में एक भी सवारी नहीं बैठी हुई थी।
0 Comments