नौ क्विंटल प्रति@बंधित बालन ज@ब्त
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
क्षेत्र के बहरी क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान की शिकायत के बाद बुधवार को वन और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जांच की। टीम ने बालन डिपो का निरीक्षण किया, जहां नौ क्विंटल प्रतिबंधित प्रजाति की बालन बरामद हुई। इसे विभाग ने जब्त कर लिया है।
विभागीय जांच में पता चला कि यह लकड़ी मलकियती भूमि से काटी गई थी।प्रधान मुख्य अरण्यपाल शिमला के कार्यालय में इस मामले की शिकायत पहुंची थी। जिसके आधार पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने विस्तार से जांच की। मौके पर यह भी पाया गया कि जमीदारों को वन विभाग से बालन काटने की अनुमति मिली थी, लेकिन बालन डिपो में अन्य प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ी भी पाई गई, जिनमें बदारे, आम, तुन्ही की लकड़ी की कुछ शाखाएं शामिल थीं।
यह लकड़ी लगभग नौ क्विंटल पाई गई, जिसे मौके पर अलग किया गया और जब्त कर लिया गया। विभागीय जांच में यह भी सामने आया कि किसी सरकारी, डीपीएफ या यूपीएफ जंगल से लकड़ी नहीं काटी गई है। बीते दिनों धर्मपुर के बहरी में लकड़ी डंप करने का मामला सामने आया था। इस पर भाजपा नेता रजत ठाकुर ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से सवाल उठाए थे। अब विभागीय टीमें जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यहां बालन डिपो खोलने के लिए वन विभाग के पास आवेदन किया गया था।इस पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। प्रतिबंधित बालन मिलने के मामले में कानूनन कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।
0 Comments