धर्मशाला में अपने पद की शपथ ग्रहण की
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
फ्रेंड्स काॅलोनी ऊना के वार्ड नंबर एक के डॉ. नीरज सिंह कमल का भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर चयन हुआ है। नीरज ने अपने पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में वीरवार को धर्मशाला में अपने पद की शपथ ग्रहण की।
डॉ. नीरज ने पहले ही प्रयास से देश की सबसे कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरते हुए भारतीय सेना में कैप्टन का पद प्राप्त किया है। नीरज की 12वीं तक की शिक्षा एसएसआरएम स्कूल ऊना में हुई। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई प्रदेश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी शिमला से की है। डॉ. नीरज सिंह के पिता कमल जीत सिंह कांगड़ा केंद्रीय सरकारी बैंक शाखा बाथू में सीनियर पद पर कार्यरत हैं।
उनकी माता कैलाश रानी गृहिणी हैं। नीरज के बडे भाई डॉ. अरुण सिंह सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सर्जन के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। भाभी गीताजंलि कमल आईजीएमसी शिमला में एमडी हैं। उनका पैतृक गांव हरोली उपमंडल के डीटा हीरां ग्राम पंचायत छेत्रां में है। उधर, भारतीय सेना में कैप्टन बने डाॅ. नीरज सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
0 Comments