Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तपोवन विधानसभा भवन अब खुला रहेगा साल भर

                                                               पर्यटक अंदर से भी निहार सकेंगे

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

तपोवन स्थित विधानसभा भवन अब सालभर खुला रहेगा। जिला प्रशासन इस संदर्भ में प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार को भेजने जा रहा है। 

अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो नववर्ष पर पर्यटकों को विधानसभा भवन में प्रवेश की भी अनुमति मिल जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए प्रत्येक पर्यटक से नाममात्र शुल्क लेने की योजना बनाई है।इससे सरकार को आय भी होगी। इसी बहाने साफ-सफाई भी होती रहेगी। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी विधानसभा का भ्रमण कर सकेंगे। बाल संसद समेत अन्य गतिविधियों के लिए विधानसभा भवन का भ्रमण विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

दरअसल साल में एक बार तपोवन विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र चलता है। जिसके बाद यह भवन पूरा साल बंद रहता है। भवन में हवा न आने और नमी की वजह से मेज और फर्नीचर को दीमक लग रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस तरफ जल्द ध्यान न दिया तो सात करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश सरकार की इस संपत्ति को नुकसान हो सकता है। अब इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए विधानसभा भवन खुला रखने का प्रस्ताव तैयार किया है।

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम की ओर से धर्मशाला में निर्मित स्टेडियम में 40 रुपये के नाममात्र शुल्क पर प्रवेश पाया जा सकता है। इसी तरह कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला, राज्य शहीद स्मारक धर्मशाला, रॉककट टेंपल मसरूर, कांगड़ा शहर में स्थित प्राचीन किला आदि में प्रवेश के लिए पर्यटकों को शुल्क चुकाना पड़ता है।तपोवन विधानसभा भवन को पर्यटकों के लिए खोलने से संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। ताकि यहां दीमक की समस्या दूर हो और नाममात्र के शुल्क के भुगतान के बाद पर्यटक विधानसभा को निहार सकें।



Post a Comment

0 Comments