Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आरकेएस गवर्निंग बॉडी गोपालपुर की वार्षिक मीटिंग हुई सम्पन्न

                          एसडीम पालमपुर कुमारी नेत्रा मेती की अध्यक्षता में हुई बैठक सम्पन्न 

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

आरकेएस गवर्निंग बॉडी गोपालपुर की वार्षिक मीटिंग एसडीम पालमपुर कुमारी नेत्रा मेती की अध्यक्षता में की गई । 

इस मीटिंग में खंड चिकित्सा अधिकारी गोपालपुर डॉ अनुपमा सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंजली अग्रवाल, NGO सदस्य श्री टी आर कपूर व सभी अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस मीटिंग में वर्ष 2024- 25 का वार्षिक अनुमानित आमदनी बजट जो कि लगभग 16 लाख 292 रुपए पारित किया गया। 


वर्ष 2024- 25 का अनुमानित व्यय लगभग 11 लाख 88840 रुपए रखा गया है पारित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अस्पताल के लिए इनवर्टर व बैटरी सहित ₹30000 के साथ पारित किया गया। इसके अतिरिक्त मीटिंग में नई बिल्डिंग के लिए पेंटिंग का काम और छत के लिए पानी के नए टैंक का ठेका एचपीपीब्लूडी विभाग  को दिया गया जिसका अनुमानित खर्चा 644340 रुपए बताया गया।





Post a Comment

0 Comments