Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोटरी भवन में संपन्न हुई इनर व्हील क्लब पालमपुर की मासिक बैठक

                    अध्यक्षता आभा पीटर ने ऊना में होने वाली जिला मीट के बारे में करवाया अवगत 

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

इनर व्हील क्लब पालमपुर की मासिक बैठकर रोटरी भवन में संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्षता आभा पीटर ने 14 ,15 दिसंबर को ऊना में  होने वाली जिला मीट शिद्दत में भाग लेने के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया ,और जाने की व्यवस्था के बारे में चर्चा की।


 
इस मीटिंग में बीटेक कर रहा एक जरूरतमंद विद्यार्थी जिसे क्लब के सदस्यों ने 42000 की राशि उसकी फीस के लिए दी ताकि वह अपनी पढ़ाई बीच में अधूरी ना छोड़ सके। साथ ही एक जरूरतमंद औरत को सिलाई मशीन दी,जिससे वह अपनी कमाई कर सके और बच्चों का पालन पोषण कर सके एक किडनी पेशेंट को भी सहायता राशि दी गई। 

साथ ही क्लब का मासिक का प्रोजेक्ट पांच जरूरतमंद परिवारों को राशन किट देते हैं। पिछले महीने के सदस्यों के जन्मदिन भी केक काटकर मनाए गए क्लब सचिव वंदना शर्मा ने सबका धन्यवाद किया। इस मीटिंग में क्लब अध्यक्ष आभा पीटर पीडीसी रजनी नेगी, अध्यक्ष सीमा शर्मा सचिन वंदना शर्मा कोषाध्यक्ष पूनम सूट क्लब एडिटर सूची दीक्षित ,पुष्पा महाजन ,शशि चौधरी ,विपन शर्मा, नीरज कटोच ,निशा गुलरिया ,शालिनी सूट ,शाम साहनी, रितु जमवाल ,लतिका बगल और रिपु सोडी उपस्थिति रही। 





Post a Comment

0 Comments

पंचायत-निकाय चुनाव की मत पेटियों में लगेंगे क्यूआर कोड