जिला कांगड़ा में प्रतिवर्ष आ रहे हैं 3000नये टीबी केस
बैजनाथ,रिपोर्ट संसार शर्मा
सी एच बैजनाथ में टिफा प्रोजेक्ट के अंतर्गत खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलावर सिंह दियोल की अध्यक्षता में एक टीबी मुक्त अभियान के तहत बैजनाथ ब्लाक के कैमिस्ट, दवा विक्रेता,आयुष डॉ, ग्रामीण स्वास्थ्य प्रैक्टिशनर को जागरूक किया गया।
इस मौके पर जिला कांगड़ा के सीनियर प्रोग्राम कार्डिनेटर श्री प्रवीण चौहान ने बताया कि प्रति एक मरीज जिसे खांसी की दववाई दी जा रही है उसका रिकॉर्ड टीबी मुक्त एप पर डाउनलोड किया जाये ताकि स्वास्थ्य विभाग की टीम उससे निरंतर संपर्क में रहे और उसे बलगम की जांच हेतु प्रेरित कर सके।
इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलावर सिंह दियोल जी ने कहा कि जिला कांगड़ा में प्रतिवर्ष 3000नये टीबी केस आ रहे हैं जिसके लिए सभी को इस बीमारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।इस मौके पर एस डी एमओ डॉ विक्रम राणा, स्वास्थ्य शिक्षक श्री बीरबल, सीनियर टीबी सुपरवाइजर श्री रोहित ठाकुर जी महाकाल सहित 70 से ज्यादा लोगों ने इस टीबी जागरुकता अभियान में भाग लिया।भाग लिया।
0 Comments