Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नहीं थम रहा प्रदेश में अवैध कटान का काम

                                 निजी भूमि से चोरी से खैर के 19 पेड़ काटने का मामला आया सामने 

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

वन मंडल ऊना के तहत कोटला कलां में निजी भूमि से चोरी से खैर के 19 पेड़ काटने का मामला सामने आया है। भूमि के मालिक ने वन विभाग के पास शिकायत दर्ज करवाई है। 

चोरों ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया उस समय मालिक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। विभाग की तरफ से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसमें एक पिकअप गाड़ी लकड़ी ले जाते हुए नजर आ रही है। खैर का कटान खुलने के बाद वन काटुओं ने निजी भूमि पर लगे पेड़ों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। 


वन मंडल ऊना के तहत कोटला कलां में सामने आए मामले में 19 खैर के पेड़ काटे गए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि क्षेत्र में निजी भूमि से 19 खैर के पेड़ काटे गए हैं। इन पेड़ों का आगामी दिनों में कटान होना था। इसके लिए पेड़ों की मार्किंग भी कर दी गई थी। चोरों ने जिस दिन घटना को अंजाम दिया उस समय गांव में दो स्थानों पर शादियों का आयोजन था। 


अगले दिन सुबह पता लगा कि इन पेड़ों को काटा गया है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने निजी भूमि का दौरा किया। इस दौरान खैर के पेड़ कटे हुए मिले। वन विभाग के अधिकारी चोरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। वन विभाग की तरफ से अभी मामले की जांच की जा रही है।वन मंडल ऊना के तहत कोटला कलां में 19 खैर के पेड़ निजी भूमि से काटने का मामला सामने आया है। भूमि मालिक की शिकायत के आधार पर वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मौके का दौरा भी किया है।



Post a Comment

0 Comments

95 किस्मों की जड़ी-बूटियां विलुप्त होने के कगार पर