Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पैरासेलिंग का रोमांच अब मिलेगा बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में

                                                      दो हजार रुपये में दो मिनट की राइड

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

गोवा में मिलने वाले पैरासेलिंग का रोमांच अब बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में मिलेगा। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के पास झील में रविवार से पैरासेलिंग की गतिविधियां शुरू हो गईं। पर्यटक 2 हजार रुपये देकर पैरासेलिंग की एक राइड का आनंद ले सकेंगे।

हवा में यह राइड दो मिनट की होगी, लेकिन पैरासेलिंग वोट पर जाने से लेकर वापस झील किनारे में आने की प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। गोबिंद सागर झील में क्रूज, स्टीमर, जेटी , शिकारा आदि वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं।अब इसमें पैरासेलिंग जुड़ने से पर्यटक झील का खूबसूरत नजारा और शांतिपूर्ण वादियों के बीच रोमांच का अनुभव हवा में उड़ कर भी ले सकेंगे। जिला प्रशासन की ओर से एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मंडी भराड़ी पुल के पास वाटर स्पोर्ट्स जोन बनाया गया है।


हाल ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने इसका शुभारंभ किया है। पैरासेलिंग की राइड के दौरान विशाल गोबिंद सागर झील का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा। यह गतिविधि एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेहतरीन आकर्षण साबित होगी। इस गतिविधि के शुरू होने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।बता दें कि प्रदेश में पैरासेलिंग का रोमांच पहली बार पर्यटकों को मिलेगा। प्रदेश में अभी तक कहीं भी पैरासेलिंग नहीं कराई जाती है। पैरासेलिंग के लिए खुले जलाशयों की जरूरत होती है। इसके लिए गोबिंद सागर झील उपयुक्त जगह है।





Post a Comment

0 Comments

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू