कृष इकाई अध्यक्ष व अंकित चुने गए इकाई मंत्री, अवंतिका इकाई उपाध्यक्ष
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
नौरा महाविद्यालय में एबीवीपी की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिला संगठन मंत्री हर्षित मिन्हास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
बता दें कि विद्यार्थी परिषद ने वर्ष 1949 में स्थापना के बाद से ही शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के बीच सक्रिय संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई है। विद्यार्थी परिषद हर वर्ष सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में नव कार्यकारिणी का गठन करती आई है।
वर्ष 2024-25 के लिए नौरा महाविद्यालय में कृष को इकाई अध्यक्ष व अंकित राणा को इकाई मंत्री की जिम्मेवारी सौंपी गई। इकाई अध्यक्ष व मंत्री की घोषणा सुशील ठाकुर (पूर्व नगर अध्यक्ष नौरा) ने करी। तत्पश्चात इकाई अध्यक्ष कृष ने इकाई का विस्तार किया और अवंतिका, गौरव, नमन और मुकुल को इकाई उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी। इकाई सह मंत्री के रूप में ध्रुव, अभिषेक और अक्षित को चुना गया।
0 Comments