Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डाकघरों के खाते भी बैंक की तर्ज पर क्यूआर कोड से जुड़ेंगे

                                            बैंक की तर्ज पर क्यूआर कोड से जुड़ेंगे डाकघर के खाते

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

अब डाकघरों के खाते भी बैंक की तर्ज पर क्यूआर कोड से जुड़ेंगे। खातों को क्यूआर कोड से जोड़ने के बाद पैसा सीधा उपभोक्ताओं के खाते में आएगा। 

खातों के डायरेक्ट पेमेंट से जुड़ने के बाद दुकानदारों सहित बड़ा व्यवसाय करने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यह सुविधा डाक विभाग की शाखाओं में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से दी जा रही है।डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से यह पहल की जा रही है। अब लोग अपने फोन से क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं।



 जिला कांगड़ा में भी यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डाक विभाग की ओर से धर्मशाला मंडल के उपभोक्ताओं को लाभ मिलना शुरू हो गया है। धर्मशाला मंडल की ओर से चार उपमंडलों के 4,000 उपभोक्ताओं को क्यूआर की प्रक्रिया से जोड़ा गया है। शेष उपभोक्ताओं को भी क्यूआर कोड से जल्द जोड़ा जाएगा।धर्मशाला मंडल के उपभोक्ताओं को क्यूआर कोड से जोड़ा जा रहा है, जिससे व्यवसाय करने वाले लोगों को लाभ मिल सके और पैसा सीधा उनके खाते में जाए।




Post a Comment

0 Comments

डाकघरों के खाते भी बैंक की तर्ज पर क्यूआर कोड से जुड़ेंगे