Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खन@न के खिलाफ ऊना जिले में कार्यवाही

                                                  ड्रोन से करेंगे निगरानी,नहीं बक्शा जाएगा किसी को 

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला प्रशासन ने खनन के खिलाफ मंगलवार को जिले में औचक छापे मारने की कार्रवाई की। उपायुक्त जतिन लाल के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को स्वां नदी क्षेत्र और इसके आसपास के इलाकों में यह कार्रवाई की। 

टीम में पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह और खनन अधिकारी नीरज कांत, खनन निरीक्षक पंकज कुमार तथा एसएचओ मैहतपुर मस्तराम नाइक समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। प्रशासन ने कार्रवाई को अधिक सटीक और प्रभावी बनाने और खनन गतिविधियों की कड़ी निगरानी के लिए अत्याधुनिक ड्रोन तकनीक का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान खानपुर, फतेहपुर, संतोषगढ़ और बथड़ी क्षेत्रों में चार ट्रैक्टरों समेत अन्य वाहन जब्त किए गए। इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने के साथ आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


जतिन लाल ने कहा कि खनन के खिलाफ भविष्य में और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। रोजाना ड्रोन और पुलिस टीम की सहायता से संवेदनशील क्षेत्रों की गहन निगरानी की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल सरकार की अवैध खनन पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है। ऊना जिला प्रशासन इस नीति को पूरी शिद्दत से लागू कर रहा है। साफ निर्देश दिए हैं कि ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से खनन मुक्त ऊना बनाने के अभियान में सहयोगी बनने का आग्रह किया है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि अवैध खनन से निपटने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसमें कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जा रही है। ड्रोन तकनीक के जरिये इन गतिविधियों को और सटीकता से मॉनिटर करेंगे।





Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी