एसपी बद्दी इल्मा अफरोज पर लगाए जासूसी के आरोपों की जांच शुरू
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय ने विधायक राम कुमार की ओर से एसपी बद्दी इल्मा अफरोज पर लगाए जासूसी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
एसपी बद्दी 18 दिसंबर तक छुट्टी पर चल रही हैं। इसके बाद वह पुलिस मुख्यालय में उच्च अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखेगी। दून से कांग्रेस विधायक राम कुमार ने एसपी पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है और कहा कि यह विधायक के विशेषाधिकार का हनन का मामला है।
ऐसे में विधानसभा सचिवालय ने इसी पर गृह विभाग से जवाब मांगा है। सूत्र बताते हैं कि 18 दिसंबर को छुट्टी के लौटने के बाद अफरोज पुलिस मुख्यालय में उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी। धर्मशाला विधानसभा सत्र के बाद वह मुख्यमंत्री से भी मिलने के लिए समय मांगेगी।
0 Comments