Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिर क्यों टूटी ऊना से मुंबई और केरल के लिए सीधी ट्रेन की उम्मीद

                                               स्टर्मिनल सुविधाओं का अभाव, विस्तार संभव नहीं

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

रेलवे स्टेशन ऊना तक बांद्रा टर्मिनस और केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पहुंचने की उम्मीदों पर विराम लग गया है। उत्तर रेलवे ने जांच के बाद स्पष्ट किया है कि स्टेशन पर टर्मिनल सुविधाओं की कमी के कारण इन दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों का विस्तार यहां तक नहीं किया जा सकता।

इसके साथ ही ऊना से मुंबई और केरल के लिए सीधी ट्रेन सेवा अभी नहीं मिल सकेगी।भाजपा की राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने ऊना से मुंबई और केरल को जोड़ने के लिए गाड़ी संख्या 22451/22452 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और 12217/12218 कोच्चुवेली-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को ऊना तक चलाने का अनुरोध किया था। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस मामले पर कार्रवाई की मांग की थी।

रेल मंत्री ने उत्तर रेलवे को इस पर विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए थे।मंत्री के निर्देश पर विस्तृत जांच कराई गई, लेकिन रिपोर्ट में रेलवे ने इन ट्रेनों के विस्तार को अव्यवहारिक माना। हाल ही में ऊना निवासी अरुण कौशल की ओर से मांगी गई जानकारी में उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली ने बताया कि ऊना रेलवे स्टेशन पर टर्मिनल सुविधाओं का अभाव है। 


उत्तर रेलवे के एजीएम मोहित चंद्रा ने स्पष्ट किया कि बांद्रा टर्मिनस और केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ऊना तक विस्तार करना संभव नहीं है और इस मामले को बंद कर दिया गया है।हिमाचली मुंबईकर एसोसिएशन लंबे समय से मुंबई और हिमाचल के बीच सीधी ट्रेन सेवा की मांग कर रहा था। यह विस्तार उनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा था। लेकिन अब रिपोर्ट के बाद उनकी उम्मीदों को भी झटका लगा है।



Post a Comment

0 Comments

 शिमला में खड्ड में जा गिरी का@र