Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रसौली के ऑपरेशन के बाद महिला की मौ#त के मामले में आगे क्या हुई कार्यवाही,जानिए

                                            आरोपी महिला चिकित्सक की रिपोर्ट शिमला भेजी

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय के साथ लगती रक्कड़ काॅलोनी में स्थित निजी अस्पताल में रसौली के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। 

विभाग के निजी अस्पताल की गायनी से जुड़ी सेवाओं को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही निजी अस्पताल में सेवाएं देने की आरोपी सरकारी महिला डॉक्टर की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशालय और सरकार को भेज दी है। पुलिस विभाग टांडा मेडिकल काॅलेज से आने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा। इसमें मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद आरोपी डॉक्टर पर सरकार की ओर से फैसला लिया जाएगा। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल संजय मनकोटिया खुद नजर रखे हुए हैं।


विभाग की जांच में पाया गया कि रक्कड़ काॅलोनी में स्थित निजी अस्पताल ग्रेस मेगा केयर के प्रबंधन ने नियमों को तोड़ा है। अस्पताल के पंजीकरण में जिस डॉक्टर का नाम गायनी से जुड़ी सेवाओं में दर्शाया गया, उसने ऑपरेशन नहीं किया। जबकि मामले में क्षेत्रीय अस्पताल में नियुक्त सरकारी डॉक्टर का नाम सामने आया है। जांच में पाया गया कि निजी अस्पताल ने नियमों को तोड़ा और स्वास्थ्य विभाग को गुमराह करते हुए कार्य किया। इसके चलते अस्पताल में गायनी से जुड़ी सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात सरकारी महिला रोग विशेषज्ञ स्विंकी जैन पर लगे आरोप की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशालय और सरकार को भेजी गई है। इस बीच वीरवार को भी स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने मामले से जुड़े सभी तथ्यों की रिपोर्ट मांगी है। आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ अंतिम फैसला सरकार और विभाग की ओर से लिया जाएगा।


 हालांकि जांच पूरी होने तक महिला डॉक्टर क्षेत्रीय अस्पताल की ओपीडी सेवाएं नहीं देंगी। रक्कड़ काॅलोनी में स्थित निजी अस्पताल ग्रेस मेगा केयर में मंगलवार देर रात एक महिला की रसौली के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। महिला की पहचान जसविंद्र कौर (52) निवासी गांव मजारी डाकघर भलड़ी तहसील नंगल जिला रोपड़ पंजाब के तौर पर हुई।चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल संजय मनकोटिया ने बताया कि मामले की जांच में तीन डॉक्टरों की कमेटी गठित की गई है। अभी तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी गई है। इसके साथ जांच पूरी होने तक आरोपी डॉक्टर की ओपीडी सेवाएं रोकी गई हैं। मामले में अंतिम फैसला सरकार और विभाग का होगा। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments

केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को क्यों लिखा पत्र,जानिए