Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंजाब निवासी व्यक्ति से बरामद विदेशी मुद्रा मामले में क्या हुआ आगे,जानिए

                                           दस्तावेज पेश करने के लिए व्यक्ति ने मांग अतिरिक्त समय

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में पंजाब निवासी व्यक्ति से बरामद विदेशी मुद्रा मामले में व्यक्ति ने पुलिस से राशि से संबंधित वैध दस्तावेज पेश करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। 

पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम ने 20 दिसंबर को पंजाब के व्यक्ति से पांच विभिन्न देशों की 63,94,635 की करंसी बरामद की थी।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह राशि बरामद की थी। मौके पर व्यक्ति की ओर से विदेशी मुद्रा को लेकर वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया था। इसके बाद पुलिस ने उसे तीन दिनों का समय दिया था, लेकिन अभी तक व्यक्ति कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया है। 


व्यक्ति ने दस्तावेज पेश करने के लिए अब अतिरिक्त समय मांगा है। व्यक्ति की ओर से दस्तावेज पेश नहीं किए तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पुलिस मामले को सौंपेगी।गौरतलब है कि मैक्लोडगंज में पुलिस ने पंजाब निवासी व्यक्ति से 20 दिसंबर को 59,970 यूएस डॉलर, 1300 कनाडा डॉलर, 565 पौंड, 1261 दीनार और 10,800 यूरो बरामद किए थे। उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि मैक्लोडगंज में बरामद की गई विदेशी मुद्रा मामले में व्यक्ति ने दस्तावेज पेश करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। करंसी को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है और व्यक्ति ने दस्तावेज पेश नहीं किए तो मामला ईडी को सौंपा जाएगा।





Post a Comment

0 Comments

एचएमपीवी वायरस का कितना खतरा है हिमाचल में ?