Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन माह बीत जाने के बाद भी नहीं मिला बिक्की का सुराग

                                               तीन माह बाद भी नहीं लगा लापता विक्रम का सुराग

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 पुलिस चौकी डाडासीबा के तहत गांव जंबल के विक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्की (40) का तीन माह बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। बेटे की तलाश में परिजन दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं।

पीड़ित परिवार ने उसी समय अपने बेटे विक्रमजीत सिंह की पुलिस चौकी डाडासीबा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसे ढूंढने की गुहार लगाई थी। गुमशुदा के पिता हंसराज ने बताया कि उनका बेटा आठ सितंबर को बिना बताए घर से चला गया है। उनका बेटा शादीशुदा है और घर से उन्हें गायब हुए तीन महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है।

हर रोज उन्हें जगह-जगह ढूंढा जा रहा है लेकिन उनका कहीं अतापता नहीं चला है। पुलिस भी तलाश कर रही है लेकिन विक्रमजीत सिंह के बारे में अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। अगर विक्रमजीत सिंह की किसी को जानकारी मिलती है तो इसके बारे में पुलिस चौकी डाडासीबा के फोन नंबर 01970 89100 पर सूचित करने की कृपा करें। डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी रविदत्त शर्मा ने बताया व्यक्ति की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।






Post a Comment

0 Comments

 शिमला में खड्ड में जा गिरी का@र