शिक्षण संस्थानों के जरिये जगाई जाएगी नशे के खिलाफ अलख
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
नशामुक्त भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत अब शिक्षण संस्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर विशेष फोकस रहेगा। इसके जरिये समाज में नशे के खिलाफ अलख जगाई जाएगी।
नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए सोमवार को एडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय बैठक रूपरेखा तैयार की गई।इस दौरान एडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिला हमीरपुर के लिए अभियान चलाने की कार्ययोजना पर मंथन किया। एडीएम राहुल चौहान ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या को देखते हुए जिला हमीरपुर को नशामुक्त भारत अभियान 2.0 में शामिल किया गया है।अभियान के तहत कई जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभिन्न विभागों, संस्थाओं और पंचायतीराज संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। नशा निवारण पर पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वास्थ्य, युवा सेवाएं एवं खेल, शिक्षा सहित नेहरू युवा केंद्र और अन्य विभाग पहले से ही काम कर रहे हैं।
अब इन्हें अलग-अलग क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि सुनियोजित तरीके से जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।एडीएम ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान में पंचायतीराज संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर ग्राम सभा के एजेंडे में नशा निवारण को शामिल किया जाए। उन्होंने नशे की चपेट में आ चुके युवाओं के सही उपचार और इसके दुष्प्रभावों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज के साइकैट्रिक विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञों की सेवाएं लेने की बात भी कही।
0 Comments