निक्का ने दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को सब कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये
नगरोटा,ब्यूरो रिपोर्ट
सलोआ महादेव मंदिर समलोटी के प्रार्थना हॉल में नगरोटा बगवाँ विधानसभा क्षेत्र के दो मंडलों के अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति के लिए रणवीर सिंह निक्का, विधायक नूरपुर पर्यवेक्षक के रूप में पधारे व प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्वानुसार प्रदेश महासचिव बिहारी लाल शर्मा प्रभारी के समक्ष रायशुमारी में सर्व सम्मत राय से आये सोनू चौधरी को नगरोटा बगवाँ मण्डल व अजीत राणा को नव सृजित बड़ोह भाजपा मण्डल का अध्यक्ष घोषित करते हुए समस्त कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता व सजगता से पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने की विनम्र अपील की।
निक्का ने दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को सब कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये । ज़िला मीडिया प्रमुख अतुल सूदन सहयोगी के तौर पर रणवीर सिंह निक्का के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे।इससे पूर्व पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका ने समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए दिन रात एक करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवम् संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ चंद्रभूषण नाग , ज़िला उपाध्यक्ष बलरामपुरी, ज़िला किसान मोर्चा प्रमुख अभिनय भाटिया, ज़िला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष ओ पी हीर, पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यहक्ष ब्रह्नाऩद , श्री सुरेश दीवान, श्री सुरेंद्र मैहता सहित सभी मंडल मोर्चों के अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे । समस्त सभागार ने करतल घ्वनि के साथ उपरोक्त दोनों नियुक्तियों का स्वागत किया ।
0 Comments