सब्जी मंडी में मृ#त मिला टेलर
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला शिमला में ठंड से मौत का तीसरा मामला सामने आया है। मामला सदर थाना के अंतर्गत सब्जी मंडी क्षेत्र का है। यहां पर टेलरिंग का काम करने वाला व्यक्ति मृत मिला है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुरिंद्र कुमार निवासी भागवत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।प्रारंभिक जांच में मौत की वजह ठंड से होना बताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब्जीमंडी में स्थानीय लोगों ने सुबह के समय एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा।
उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।जांच में पता चला है कि सुरिंद्र शहर में ही कई सालों से टेलरिंग का काम करता था। उसके मोबाइल से परिजनों के नंबर का पता करने के बाद उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है। परिजनों की स्वीकृति के बाद पुलिस ने आईजीएमसी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। पुलिस के मुताबिक परिजनों के शिमला पहुंचने के बाद ही मृतक का पूरा पता और अन्य जानकारियां मिल सकेंगी। शिमला में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण सर्दियों के इस सीजन में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
उपमंडल चौपाल के सरांह गांव में एक महिला की घर के आंगन में जमी बर्फ के ऊपर से फिसलने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, महिला सुबह जब अपने कमरे से बाहर निकलकर आंगन में पहुंची, वहां बर्फ जमी हुई थी, जिसके ऊपर से अचानक उसका पैर फिसल गया और वह आंगन के साथ बने खेत में गिर गई। महिला को गिरने के बाद गंभीर चोटें आईं। उसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए चौपाल अस्पताल ले आए। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान बिमला देवी (50) पत्नी श्याम दत्त निवासी सरांह तहसील चौपाल के रूप में हुई है। डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने कहा कि मृतक महिला के परिजनों ने इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह नहीं जताया है और प्रथम दृष्टया गिरने की वजह से हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
0 Comments