सोमवार सुबह छठे दिन का सत्र हुआ शुरू
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित एशिया के सबसे बड़े प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटर्स उमड़ पड़े हैं। सोमवार सुबह छठे दिन का सत्र शुरू हुआ।
ठंडी सुबह के बावजूद रिंक पर स्केटिंग का रोमांच देखने लायक था। बड़ी संख्या में स्थानीय परिवार, बच्चों और देशभर से आए पर्यटकों ने बर्फ पर गिरते-पड़ते हंसी-ठिठोली के बीच स्केटिंग का आनंद लिया। सुबह का यह सत्र पुराने हिंदी गानों की धुनों से और खास हो गया। शाम के सत्र अब भी मौसम के चलते शुरू नहीं हो सके हैं। क्लब को उम्मीद है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, शाम के सत्र भी जल्द ही शुरू हो सकेंगे।
सुबह 8:00 बजे शुरू हुए इस सत्र में शामिल लोगों का कहना है कि यह अनुभव न केवल रोमांचक है, बल्कि यादगार भी है।आइस स्केटिंग रिंक रिंक शिमला की पहचान और गर्व है। हर बार जब लोग यहां स्केटिंग का आनंद लेते हैं, तो यह रिंक न केवल शिमला की विरासत को जीवित रखता है, बल्कि इसे और भी खास बनाता है।पहली बार स्केटिंग कर रही हूं और मुझे बहुत मजा आ रहा है। गिरने पर थोड़ा दर्द होता है, लेकिन हंसी भी आती है। यहां स्केटिंग करना बहुत अच्छा लग रहा है।
गाने भी अच्छे चल रहे हैं। मैंने थोड़ी प्रैक्टिस की और अब गिरती कम हूं।मैंने इस रिंक पर स्केटिंग करना 1986 में स्केटिंग शुरू किया था। तब से पिछले 28 साल से रिंक में स्केटिंग कर रहा हूं। यह सिर्फ स्केटिंग का अनुभव नहीं है, बल्कि शिमला की संस्कृति और समुदाय का हिस्सा बन चुका है। यहां आने पर हर बार बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं।
0 Comments