Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक जमीन के सौदे में तीन लाख रुपये की धोखधड़ी

                                                बहडाला निवासी दंपती के खिलाफ मामला दर्ज 

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना सदर के तहत बहडाला गांव में एक जमीन के सौदे में तीन लाख रुपये की धोखधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बहडाला निवासी दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिकायकर्ता शिवानी ठाकुर पत्नी विनय कुमार निवासी गांव सोहारी तहसील बंगाणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति सेना में कार्यरत हैं। करीब आठ माह पहले उन्होंने जमीन खरीदने के लिए आरोपी हरभजन सिंह और उसकी पत्नी सतनाम कौर से संपर्क किया।दोनों ने उन्हें बहडाला में स्थित एक निजी स्कूल के पास अपनी जमीन दिखाई थी और बताया कि यह जमीन सतनाम कौर के नाम पर है।

 इसके बाद आरोपियों ने शिवानी से बयाना के तौर पर तीन लाख रुपये लिए, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि जमीन पर पहले से कर्ज लिया गया है और यह जमीन कांगड़ा बैंक शाखा अजौली के पास रहन है।शिवानी ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी से बयाना लिया, न तो पैसे वापस किए और न ही जमीन की रजिस्ट्री करवाई। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है।






Post a Comment

0 Comments

 शिमला में खड्ड में जा गिरी का@र