सांस में दिक्कत से हुआ देहांत
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मंडी के कोटली के जलौन गांव के निवासी 7 जैक राइफल के हवलदार नवल किशोर सियाचिन में बलिदान हो गए हैं। उनके बलिदान की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उनकी पार्थिव देह मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचेगी। नवल किशोर ढाई माह पहले ही चार दिन की छुट्टी काटकर सियाचिन गए थे। वे अपने पीछे पत्नी, माता-पिता और भाई छोड़ गए हैं।27 वर्षीय नवल किशोर की शादी करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी। बेटे के बलिदान की सूचना के बाद पिता भगत राम समेत परिवार के अन्य सदस्यों का बुरा हाल है। नवल किशोर की पत्नी सुविता पुलिस विभाग में टापरी में कार्यरत हैं जबकि भाई अनिल भी 7 जैक राइफल में कार्यरत हैं।
बताया जा रहा कि नवल किशोर को सांस लेने में परेशानी हुई थी।हवलदार नवल किशोर की पार्थिव देह मंगलवार को हवाई मार्ग से चंडीगढ़ पहुंचेगी। करीब दो बजे पार्थिव देह मंडी जिला मुख्यालय पहुंचने की उम्मीद है। बलिदानी नवल किशोर की पार्थिव देह का दोपहर बाद उनके पैतृक गांव स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि जवान के बलिदान की सूचना मिली है। सेना की तरफ मिले पत्र में बैटल फील्ड कैजुअल्टी बताया गया है।
0 Comments