23 जनवरी तक करें आवेदन
धर्मशाला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में टीचिंग स्टाफ के 31 पद भरे जाएंगे। इनमें 28 पद नियमित, जबकि तीन पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 23 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों को भरने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अधिसूचना जारी कर दी है।इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग और ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यर्थियों को 1750 रुपये शुल्क के रूप में लिए जाएंगे, जिसमें प्रोसेसिंग फीस के 250 और परीक्षा फीस के रूप में 1500 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क के रूप में 1500 रुपये लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस दौरान नियमित आधार पर प्रोफेसरों के 11, एसोसिएट प्रोफेसरों के 13 और असिस्टेंट प्रोफेसरों के चार पद शामिल हैं। इसके अलावा अनुबंध आधार पर भी असिस्टेंट प्रोफेसरों के तीन पद भरे जाएंगे। इन पदों को आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 23 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।यह पद सीयू में चल रहे विभिन्न 20 विभागों में भरे जाएंगे।
इनमें एनिमल साइंस में दो, केमिस्ट्री एंड केमिकल साइंस में एक, कंप्यूटेशनल बॉयोलाजी एंड बायोनिफारमेटिंग में एक, कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेटिक्स में दो, दीनदयाल उपाध्याय स्टडी में एक, एन्वायरमेंट साइंस में एक, एचपी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल में दो, जियोलॉजी में दो, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस में दो, वर्जुअल आर्ट्स में एक, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन में एक, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन में दो, गणित में दो, न्यू मीडिया में दो और पॉलिटिकल साइंस में एक पद भरा जाएगा। इसके अलावा पंजाबी एंड डोगरी में एक, सोशोलाजी एंड सोशल एन्थोप्रोलॉजी में एक, संस्कृत में एक, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में एक और योगा विषय में एक पद भरा जाएगा। इसके अलावा अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले विभागों में सोशल वर्क, अंग्रेजी और जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन शामिल है।
0 Comments