आखिर यह पैसा क्यों जमा नहीं करवाना चाहती सरकार
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
प्रदेश सरकार द्वारा सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के 30 करोड़ रुपये जमा न करने के मसले को कांगड़ा के विधायक नियमानुसार जोरदार ढंग से विधानसभा सभा में उठायें कि आखिर सरकार यह पैसा क्यों जमा नहीं करवाना चाहती ।
यह मांग करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कांगड़ा के साथ छल करके यहाँ की जनता को दोफाड करने का ही कथित प्रयास किया है। प्रवीन कुमार ने उदाहरण देते हुए कहा कि नब्बे के दशक में तत्काल मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी ने पालमपुर में अपोलो होस्पीटल की आधार शिला रखी तो सरकार बदलते ही उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने विना बजट के टाण्डा के टी वी होस्पीटल को मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा कर दी ।
इसी तरह ओल्ड - न्यू हिमाचल की खाई को दूर करने की चाहत लेकर तपोवन में विधानसभा भवन की घोषणा कर करोड़ो रुपये बर्बाद करके यह भवन साल में केबल चार दिन के वाद सफ़ेद हाथी ही सिद्ध होता है। पूर्व विधायक ने कहा बेहतर होता न्यू ओल्ड की खाई को स्वतः ही खत्म करके हिमाचल में भी जम्मू कश्मीर की तरह शिमला व धर्मशाला( तपोवन )में शरद व ग्रीष्म राजधानी के ऊपर भविषयात्मक मास्टर प्लान तैयार होता ।
अव रही सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के धर्मशाला स्थित जदरांगल में मुख्यालय की बात तो उसका आज दिन तक यही प्रदेश की सत्ता धारी कांग्रेस पार्टी 30 करोड़ जमा नहीं करवा रही है। पूर्व विधायक ने कहा यही नहीं इसी सरकार ने कांगड़ा की जनता का दिल बहलाने के लिए कांगड़ा को पर्यटन की राजधानी बनाने की घोषणा की है लेकिन बैष्णो देवी की तर्ज पर शिखर पहाड़ी पर स्थित आदि हिमानी चामुण्डा का मन्दिर जिला कांगड़ा का सबसे बडा धार्मिक पर्यटन उधोग बन सकता है इसके ऊपर किसी प्रकार का कोई चिन्तन मनन नहीं ।
0 Comments