Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

30 नवंबर से 1 दिसंबर तक जिला चम्बा में आयोजित हुई एचपी स्टेट जूनियर,सब-जूनियर,सीनियर और मास्टर चैंपियनशिप

                                   द्रोणाचार्य जिम पालमपुर के बच्चों ने दिखाया अपना दमखम 

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

जिला चम्बा में आयोजित एचपी स्टेट जूनियर,सब-जूनियर,सीनियर और मास्टर आल कार्ट पॉवर लिफ्टिंग,बेंच प्रेस,डेड लिफ्ट चैंपियनशिप जो की 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक चली। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

 इस प्रतियोगिता में सभी जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जानकारी देते हुए  द्रोणाचार्य जिम के कोच जीवन कुमार ने बताया कि पालमपुर के जिन 8 बच्चो ने भाग लिया था,उन में से काफी बच्चो ने मैडल अपने नाम किये जिनमे आयुष कुमार और अर्चित कुमार ने 53 किलोग्राम जूनियर (डेडलिफ्ट और पॉवर लिफ्ट ) में गोल्ड हासिल किया,प्रणय शर्मा ने 53 किलोग्राम जूनियर डेडलिफ्ट में ब्रोंज मैडल हासिल किया,आर्यांश नागपाल ने 54 किलोग्राम सब-जूनियर डेडलिफ्ट में गोल्ड मैडल हासिल किया,अभय नेगी ने 59 किलोग्राम जूनियर डेडलिफ्ट में सिल्वर मैडल हासिल किया,शिवांशु ने 74 किलोग्राम जूनियर डेडलिफ्ट में सिल्वर मैडल हासिल किया,सुनील गोस्वामी ने 83 किलोग्राम मास्टर पॉवरलिफ्टिंग में गोल्ड मैडल हासिल किया,शिवम् भरद्वाज ने 105 किलोग्राम सब-जूनियर पॉवरलिफ्टिंग में गोल्ड मैडल हसिल किया,और रजनीश ने 83 किलोग्राम सीनियर पॉवरलिफ्टिंग में गोल्ड मैडल हासिल किया।







Post a Comment

0 Comments

 शिमला में खड्ड में जा गिरी का@र