वॉयस ऑफ शिमला के लिए थियेटर राउंड में 25 गायकों ने दिखाया दम
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में वॉयस ऑफ शिमला के थियेटर राउंड में 25 कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। हिमाचल समेत चंडीगढ़ और मुबंई के कलाकारों ने भी ऑडिशन दिए।
सुबह 11:00 बजे से ऑडिशन शुरू हुए और देर शाम तक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान संगीत प्रोफेसर हेमराज चंदेल और सारेगामा फेम योगेश मुकुल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। वहीं हिमाचल पुलिस बैंड से इंस्पेक्टर विजय कुमार और कार्तिक शर्मा ने ऑडिशन में भाग ले रहे कलाकारों को स्टेज पर प्रस्तुति देने की बारीकियां सिखाईं।
नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री भी मौजूद रहे। इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित ने प्रस्तुति दी। शनिवार को थियेटर राउंड के विजेताओं के नाम घोषित होंगे। इसमें से 12 कलाकार विंटर कार्निवल में होने वाले फिनाले में प्रस्तुति देंगे। वॉयस ऑफ शिमला का विजेता चुना जाएगा। वॉयस ऑफ शिमला के विजेता को 2 जनवरी को स्टार नाइट में सतिंदर सरताज से पहले प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा।
0 Comments