Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चार दिन के विधानसभा सत्र में गूंजेंगे 200 सवाल

                                                        18 से 21 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा सत्र

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के धर्मशाला स्थित तपोवन में चार दिन के विधानसभा सत्र में 200 सवाल गूंजेंगे। 18 से 21 दिसंबर के बीच होने जा रहे शीत सत्र के लिए प्रश्न भेजने की समयसीमा गुरुवार शाम पांच बजे खत्म हो गई।

 विधायकों को सत्र के अंतिम दिन से 15 दिन पहले प्रश्न भेजने होते हैं।दोनों ही दलों के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े ज्यादा प्रश्न लगाए हैं। 14वीं विधानसभा का यह सातवां सत्र है। इस सत्र के लिए विधायकों ने विधानसभा सचिवालय को प्रश्न भेज दिए हैं। यह प्रश्न कानून-व्यवस्था, खनन, नशा, अपराध, बिजली शुल्क, पेयजल, सड़क आदि विभिन्न विषयों पर पूछे गए हैं। 

विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क, पानी, कानून-व्यवस्था आदि से जुड़े ज्यादा सवाल लगाए हैं।विधानसभा सचिवालय ने इन्हें विभागों को जवाब बनाने के लिए भेज दिया है। इनमें से तारांकित प्रश्नों के उत्तर मंत्री मौखिक रूप से देंगे तो अतारांकित प्रश्नों के उत्तर मंत्रियों के हवाले से सदन के पटल पर रखे जाएंगे। नियम 130 और अन्य नियमों के लिए विषय भेजने को अभी समय शीत सत्र में नियम 130 और अन्य नियमों के लिए विषय भेजने के लिए अभी समय है। विधायक आगामी दिनों में ऐसे तमाम नियमों के तहत विभिन्न विषयों को भेज सकेंगे।





Post a Comment

0 Comments